Tuesday, 17 December 2019

यूजर और SME उद्योगों को लोन मुहैया कराएगी रियलमी पैसा, व्यापारियों को 5 मिनट में मिलेगी 20 लाख तक की राशि

गैजेट डेस्क. मंगलवार को टेक कंपनी रियलमी ने अपनी डिजिटल पेमेंट सर्विस रियलमी पैसा (Paysa) को लॉन्च किया। इसी के साथ कंपनी फाइनेंशियल सर्विस सेगमेंट में भी एंट्री कर ली है। कंपनी का कहना है कि यह पहला ऐसा फुल स्टेक फाइनेंशियल सर्विस प्लेटफार्म है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यूजर्स समेत देश के छोटे और मध्यम उद्योगों को लोन मुहैया कराएगी। कंपनी ने फाइनेंशियल सर्विस मुहैया करान के लिए ओप्पो के फिनटेक स्टार्टअप कंपनी फिनशेल के साथ साझेदारी की है। फिलहाल इसे सिर्फ बीटा यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकेंगे, जल्द ही इसकी एंड्रॉयड ऐप को जारी कर दिया जाएगा, जिसमें फ्री क्रेडिट रिपोर्ट, स्क्रीन इंश्योरेंस और पर्सनल लोन जैसी सुविधाओं का लाभ लिया जा सकेगा।

रियलमी पैसा भारत में पहले से मौजूद श्याओमी की एमआई क्रेडिट सर्विस को चुनौती देगी। एमआई क्रेडिट सर्विस भी 5 मिनट में एक लाख रुपए तक का लोन अपने यूजर्स को मुहैया कराती है। रियलमी ने सिर्फ टीयर-1 और टीयर-2 शहरों में बल्कि टीयर-4 और टीयर-5 शहरों में रहने वाले यूजर्स को इस सर्विस से जोड़ेगी। श्याओमी वित्तिय वर्ष 2019 खत्म होने से पहले एमआई क्रेडिट सर्विस को देश के 19 हजार पिन कोड तक बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Realty money will be provided to users and SME industries, traders will get up to 20 lakhs in 5 minutes


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35veuhZ

No comments:

Post a Comment