Friday 6 December 2019

स्नैपड्रैगन XR2 पेश, दुनिया का पहला XR प्लेटफार्म जो 5G और 8K 360 डिग्री वीडियो सपोर्ट करेगा

गैजेट डेस्क. क्वालकॉम ने अपने नए एक्सटेंडेट रियलिटी प्लेटफार्म स्नैपड्रैगन एक्सआर2 प्लेटफार्म को पेश किया है। कंपनी का कहना है कि यह दुनिया का पहला 5जी सपोर्ट प्लेटफार्म है, जिसपर ऑग्मेंटेड रियलिटी (एआर), वर्चुअल रियलिटी (वीआर) और मिक्स्ड रियलिटी (एमआर) का आनुभव लिया जा सकेगा। कंपनी का कहना है कि इसमें पुराने एक्सआर प्लेटफार्म की तुलना में न सिर्फ दोगुना ज्यादा सीपीयू और जीपीयू पावर मिलेगी बल्कि इसमें चार गुना ज्यादा वीडियो बैंडविड्थ, छ: गुना ज्यादा रेजोल्यूशन और ग्यारह गुना ज्यादा बेहतर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सुविधा मिलेगी। क्वालकॉम ने बताया कि वह ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर से संपर्क कर रही है ताकि इसे जल्द से जल्द बाजार में लाया जा सके।

स्नैपड्रैगन एक्सआर 2 में प्रीमियम एक्सटेंडेट रियलिटी की सुविधाएं मिलती है। इसे एक्सआर से अपग्रेड वर्जन के तौर पर तैयार किया गया है। क्वालकॉम का कहना है कि स्नैपड्रैगन एक्सआर2 दुनिया का पहला एक्सआर प्लेटफार्म है, जिसमें 7 कैमरे और डेडिकेटेड कम्प्यूटर विजन प्रोसेसर है। स्नैपड्रैगन 835 मोबाइल एक्सआर प्लेटफार्म की तुलना में एक्सआर2 प्लेटफार्म ग्राफिक्स के लिए 1.5x पिक्सल रेट और 3x टेलीक्स रेट सपोर्ट करता है। इसका डिस्प्ले पैनल 90fps पर 3Kx3K रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है। साथ ही यह पहला एक्सआर प्लेटफार्म है जो 60fps पर 8K 360 डिग्री वीडियो सपोर्ट मिलता है। इसमें लगे 7 कैमरा सिर, आंख और होंट और हाथों की प्रतिक्रियाओं को ट्रैक करते हैं। इसमें स्पाटिअल साउंड सपोर्ट भी मिलता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन XR2, फोटो क्रेडिट- ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OSXNqI

No comments:

Post a Comment