Wednesday 11 December 2019

एपल मैक प्रो के अपग्रेड वर्जन की कीमत करीब 35 लाख रु, BMW 3 की कीमत भी इससे कम

गैजेट डेस्क. एपल मैक प्रो डेस्कटॉप कम्प्यूटर के टॉप-एंड वर्जन को अब खरीदा जा सकता है। कंपनी ने बताया कि ऑल न्यू मैक प्रो और प्रो डिस्प्ले एक्सडीआर की यूएस में प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। न्यू मैक प्रो की शुरुआती कीमत 5,999 डॉलर (करीब 4,25,000 रुपए) और प्रो डिस्प्ले की शुरूआती कीमत 4,999 डॉलर (करीब 3,54,000 रुपए) है। बता दें कि कंपनी ने इसका अनाउंस इसी साल जून में किया था।

अपग्रेड कराने पर 50,000 डॉलर हो जाएगी कीमत

एपल मैक प्रो के टॉप वैरिएंट में 28-कोर इंटेल जिऑन प्रोसेसर, 1.5 टैराबाइट ईसीसी रैम, 4 टैराबाइट SSD स्टोरेज, एएमीडी रेडॉन प्रो वेगा 2 डुओ ग्राफिक्स 64GB HBM2 मेमोरी के साथ आएगा। इस तरह से इसके अपग्रेड वैरिएंट की कीमत 50,199 डॉलर (करीब 35,50,000 रुपए) हो जाती है। रोचक बात ये है कि बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज के एंट्री लेवल वैरिएंट की कीमत 40,750 डॉलर (करीब 28,88,000 रुपए) है। यानी बीएमडब्ल्यू कार की कीमत भी मैक प्रो से 9,449 डॉलर (करीब 6,70,000 रुपए) कम है।

इतना ही नहीं, यदि मैक प्रो के साथ प्रो डिस्प्ले एक्सडीआर और मॉनिटर के लिए स्टैंड लेते हैं तब 6,998 डॉलर (करीब 4,95,000 रुपए) अलग से देने होंगे। यानी तब इसकी कुल कीमत 57,197 डॉलर (करीब 40,53,000 रुपए) हो जाएगी। बता दें कि मैक प्रो की शुरुआती वैरिएंट में 32GB मेमोरी, ऑक्टा-कोर इंटेल जिऑन प्रोसेसर, रेडॉन प्रो 580एक्स ग्राफिक्स और 256GB एसएसडी स्टोरेज दिया है। कंपनी का दावा है कि एपल की सबसे पावरफुल मशीन है। ये ऑरिजनल मैक से 15 हजार गुना ज्यादा तेज है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Upgrade version of Mac Pro costs around Rs. 35 lakhs, price of BMW 3 even less.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2rBRwH5

No comments:

Post a Comment