Friday 13 December 2019

8 हजार रु. में खरीदें 14 हजार कीमत का Vu 32-इंच टीवी; मिल रहा है 42% तक का डिस्काउंट, कल आखिरी मौका

गैजेट डेस्क. अमेरिकी स्मार्ट टीवी ब्रांड Vu ईयरएंड सेल के तरह अपने कई स्मार्ट टीवी मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसे 11 दिसंबर से शुरू हुई थी जो 14 दिसंबर तक चलेगी। सेल के दौरान किसी भी बैंक के क्रेडिट-डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और ईएमआई ट्रांजेक्शन से खरीदारी करने पर 10% का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा।फ्लिपकार्ट पर चल रहीसेल में दौरान स्मार्ट टीवी को 7,999 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। सभी मॉडल्स पर एक साल की वारंटी मिलेगी।

मॉडल ऑफर प्राइस वास्तविक कीमत
Vu 32-इंच HD टीवी 7,999 रु. 14,000 रु.
Vu 40-इंच FHD LED स्मार्ट टीवी 15,999 रु. 27,000 रु.
Vu 43-इंच FHD LED स्मार्ट टीवी 17,999 रु. 30,000 रु.
Vu 43-इंच 4K LED स्मार्ट टीवी 23,999 रु. 36,000 रु.
Vu प्रीमियम एंड्रॉयड 50-इंच 4K LED स्मार्ट टीवी 30,999 रु. 50,000 रु.
Vu प्रीमियम एंड्रॉयड 55-इंच 4K LED स्मार्ट टीवी 35,999 रु. 58,000 रु.
Vu पिक्सलाइट 55-इंच 4K LED स्मार्ट टीवी 31,999 रु. 50,000 रु.


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PiPo02

No comments:

Post a Comment