गैजेट डेस्क. बेंगलुरु में रहने वाले राजनीकांत कुशवाह को ई-कॉमर्स साइट से खरीदारी करना महंगा पड़ गया। कुशवाहा ने देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से एपल का लेटेस्ट स्मार्टफोन आईफोन 11 प्रो ऑर्डर किया। लंबे इंतजार के बाद जब फोन उन तक डिवीवर हुआ तो बॉक्स खोलते ही उनके होश उड़ गए। बॉक्स में नकली फोन था जिसपर आईफोन 11 प्रो के ट्रिपल रियर कैमरे का स्टीकर चिपका था। कुशवाह ने बताया कि वह फोन के लिए पहले ही पूरा पेमेंट कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि थर्ड पार्टी कंपनियां जो फ्लिपकार्ट के जरिए अपने प्रोडक्ट बेचती हैं ने इस तरह की लापरवाही की होगी।
क्या है पूरा मामला
बेंगलुरु में रहने वाले रजनीकांत कुशवाह ने फ्लिपकार्ट से 93,900 रुपए कीमत का आईफोन 11 प्रो बुक किया। कई दिनों तक बेसब्री से इंतजार करने के बाद डिलीवर हुए बॉक्स को उन्होंने जैसे ही खोला तो अंदर मिले फोन को देखकर उनके होश उड़ गए। बॉक्स के अंदर आईफोन जैसे दिखने वाला नकली फोन था जो आईफोन एक्सएस के जैसा दिख रहा था लेकिन असल में आईफोन था ही नहीं। यह किसी और ही ऑपरेटिंग पर काम कर रहा था, जिसमें कई सारी एंड्रॉयड ऐप प्री-लोडेड थी। इतना ही नहीं, इसमें आईफोन 11 प्रो में मिलने वाले ट्रिपल रियर कैमरे का स्टीकर चिपका था। हालांकि, फ्लिपकार्ट ने आश्वासन दिए कि वे जल्द ही इसे रिप्लेस करेंगे।
पहले भी कई बार हो चुके है इस तरह के फ्रॉड
- यह पहला मामला नहीं जब फ्लिपकार्ट से सामान मंगवाने पर ग्राहकों के साथ धोखा हुआ है। कुछ दिन पहले कन्नूर के रहने वाले विष्णु सुरेश को भी इस स्थिति का सामना करना पड़ा। सुरेश ने फ्लिपकार्ट से 28 हजार रुपए का कैमरा मंगवाया लेकिन बदले में उनके पास बॉक्स में टाइल्स रखकर पहुंचा दी गई। बॉक्स में टाइल्स के साथ कैमरा की यूजर मैनुअल गाइड और वारंटी कार्ड भी निकला था।
- मुंबई के रहने वाले एक इंजीनियर ने फ्लिपकार्ट से एपल आईफोन 8 ऑर्डर किया था, लेकिन बदले में उन्हें साबुन पहुंचा दिए गए थे। वहीं पिछले साल नकुल नाम के एक ग्राहक ने जब फ्लिपकार्ट से आईफोन एक्सएस मैक्स मंगवाया था, तो उसके बॉक्स में निकली फोन निकला था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YIgZLc
No comments:
Post a Comment