Thursday, 24 December 2020

नए साल में डेब्यू कर सकती हैं ये 10 मोटरसाइकिल; टीवीएस उतार सकती है अपनी पहली क्रूजर बाइक, देखें लिस्ट

भारतीय कार बाजार में अगले साल बहुत सी नई कार लॉन्च होने वाली हैं, तो दोपहिया वाहन बाजार बहुत पीछे नहीं है। हालांकि कई नए मोटरसाइकिल और स्कूटर विभिन्न निर्माताओं द्वारा पाइपलाइन में हैं, कई के लिए एक ठोस लॉन्च विंडो प्रदान नहीं की गई है, और कुछ के बारे में निर्माताओं ने अभी भी कोई पुष्टि नहीं की है।

हालांकि, हम मोटरसाइकिल बाजार में अगले साल कई नई लॉन्चिंग की उम्मीद करते हैं ,क्योंकि इनमें से कुछ को रोड टेस्ट के दौरान देखा जा चुका है, जबकि कई की लॉन्च की अटकलें हैं। हमने दस ऐसी मोटरसाइकिलों की लिस्ट तैयार की है, जो अगले साल डेब्यू कर सकती हैं। नीचे देखें लिस्ट...

1. रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 350 (Royal Enfield Interceptor 350)

  • रॉयल एनफील्ड की एक अपकमिंग मोटरसाइकिल को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। टेस्टिंग मॉडल में कई सारी जानकारियां नहीं दी लेकिन लुक्स के मामले में यह इंटरसेप्टर 650 जैसा दिख रहा था, लेकिन सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ।
  • हम उम्मीद करते हैं कि इसमें वहीं 350 सीसी इंजन होगा जो कि मिटीओर 350 के साथ डेब्यू कर चुका है। यह देखते हुए कि कंपनी की हर तिमाही में एक नई बाइक लॉन्च करने की योजना है, हम उम्मीद करते हैं कि इंटरसेप्टर 350 अगले साल बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

2. नेक्स्ट-जनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Next-gen Royal Enfield Classic 350)

  • रॉयल एनफील्ड अपने सबसे लोकप्रिय मॉडल, क्लासिक 350 का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल 2021 में लॉन्च करेगी। नेक्स्ट जनरेशन मॉडल में भी ट्रिपर नेविगेशन जैसी फीचर्स के साथ मिटीओर 350 के समान ही इंजन होगा।
  • नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक अपने पुराने मॉडल की तरह रेट्रो डिजाइन को जारी रखेगा, लेकिन यह पूरी तरह से आधुनिक बाइक होगी।

मारुति और महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार लाएंगी, तो फ्रांस की सिट्रॉन करेगी देश में एंट्री; जानिए 25 कारों के फीचर्स और कीमत

3. रॉयल एनफील्ड 650 सीसी क्रूजर (Royal Enfield 650cc Cruiser (KX650))

  • इस साल की शुरुआत में, रॉयल एनफील्ड के एक और प्रोटोटाइप का भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। टेस्ट मॉडल में कॉन्टिनेंटल जीटी और इंटरसेप्टर 650 के समान 650 सीसी इंजन था, लेकिन एक ट्रू क्रूजर मोटरसाइकिल की तरह डिजाइन किया गया थ।
  • देखने में यह टेस्ट बाइक नियर-प्रोडक्शन मॉडल की तरह लग रही थी, जो हमें विश्वास दिलाता है कि यह 650 सीसी क्रूजर 2021 के दौरान लॉन्च होगी।

4. होंडा हाईनेस सीबी350 कैफे रेसर (Honda H’ness CB350 Cafe Racer)

  • होंडा ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी रॉयल एनफील्ड प्रतिद्वंद्वी को पेश किया, जिसका नाम हाईनेस सीबी 350 है। इस बाइक में पूरी तरह से नया इंजन और चेसिस है, जिसे विशेष रूप से भारत के लिए विकसित किया गया है।
  • हमें कुछ समय पहले खबर मिली थी कि होंडा हाईनेस का एक कैफे-रेसर संस्करण भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो स्पोर्टियर एर्गोनॉमिक्स और थोड़े बदले हुए स्टाइल की पेश किया जा सकता है, यह थोड़ी महंगी भी हो सकती है।

5. होंडा हाईनेस सीबी400 (Honda H’ness CB400)

  • CB350 के एक कैफे-रेसर संस्करण के अलावा, होंडा की आगे हाईनेस रेंज का विस्तार करने की भी योजना है।
  • हम अपनी रिपोर्ट में बता चुके हैं कि कंपनी हाईनेस 400 सीसी वैरिएंट पर काम कर रही है, और हमें उम्मीद है कि यह अगले साल डेब्लू कर सकती है।
  • यह अपने 350 सीसी सिबलिंग के समान रेट्रो-इंसपायर्ड डिजाइन के साथ आ सकती है।

नेक्स्ट जनरेशन थार से लेकर एमजी की फ्लैगशिप एसयूवी ग्लॉस्टर तक, सुर्खियों में रहीं इस साल लॉन्च हुईं ये 20 कारें

6. टीवीएस जेपेलिन (TVS Zeppelin)

  • टीवीएस ने पहली बार 2018 ऑटो एक्सपो में जेपेलिन कॉन्सेप्ट को पेश किया था। कुछ हफ्ते पहले खबर मिली कि कंपनी ने जेपेलिन आर नाम को ट्रेडमार्क कराया है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी बाइक को डेवलप कर रही है, और हम बहुत जल्द एक रोड-गोईंग वर्जन देखेंगे।
  • यह टीवीएस की पहली क्रूजर मोटरसाइकिल होगी, और इसे 220 सीसी इंजन (ओरिजनल कॉन्सेप्ट की तरह) या 310 सीसी मोटर (अपाचे आरआर 310 से) से लैस किया जा सकता है।

7. टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 (TVS Apache RTR 310)

  • अपाचे आरआर 310 का एक नेकेड वर्जन भी जल्द ही हमारे बाजार में आएगा, जिसे संभवतः अपाचे आरटीआर 310 कहा जाएगा। आरआर 310 में एक शक्तिशाली मोटर है और यह शानदार परफॉर्मेंस और हैंडलिंग प्रदान करता है, लेकिन यह थोड़ी महंगी है।
  • नेकेड वर्जन तुलनात्मक रूप से अधिक किफायती होगा, और थोड़ा हल्का होने के साथ-साथ समान स्तर के इक्विपमेंट्स के साथ आएगा, जिससे यह एक बहुत ही व्यावहारिक विकल्प बन जाएगा।

8. टीवीएस फिएरो 125 (TVS Fiero 125)

  • टीवीएस ने अपकमिंग मोटरसाइकिल के लिए एक और नाम फिएरो 125 भी ट्रेडमार्क किया गया है। कुछ पाठकों को ओरिजनल फिएरो याद होगी, जिसे 2000 के दशक में टीवीएस और सुजुकी के संयुक्त उद्यम के तहत बनाया गया था।
  • मोटरसाइकिल रेट्रो-स्टाइल स्पोर्टी कम्यूटर के रूप में वापस आ सकती है, और लॉन्च पर अपाचे सीरीज के नीचे स्थित होगी।

9. हीरो XF3R (Hero XF3R)

  • 2016 ऑटो एक्सपो में, हीरो ने एक्सएफ 3 आर कॉन्सेप्ट बाइक को शोकेस किया था, जिसमें 300 सीसी इंजन लगा था।
  • मोटरसाइकिल तब से खो गई थी, लेकिन अब जब हीरो ने 250-500 सीसी सेगमेंट में प्रवेश करने में रुचि व्यक्त की है, तो हम उम्मीद करते हैं कि XF3R का प्रोडक्शन वर्जन बहुत जल्द डेब्यू करेगा।

10. बजाज पल्सर आरएस 250 (Bajaj Pulsar RS 250)

  • इस साल की शुरुआत में, बजाज ऑटो ने डोमिनार 250 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, और अब, ऐसी अफवाहें हैं कि बजाज फुली-फेयर्ड 250 सीसी मोटरसाइकिल को अपनी रेंज में जोड़ना चाहती है।
  • हम उम्मीद करते हैं कि यह पल्सर आरएस 250 होगी; इसमें आरएस 200 की तरह ही स्टाइल होगा, लेकिन डोमिनार 250 का इंजन होगा।

8500 रुपए तक महंगी हो चुकी हैं इन तीन कंपनियों की बाइक, शोरूम पर जाने से पहले देख लें नई प्राइस लिस्ट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रॉयल एनफील्ड और टीवीएस तीन जबकि होंडा दो नई बाइक्स लॉन्च कर सकती है। (प्रतीकात्मक फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pquYl7

No comments:

Post a Comment