Friday, 4 December 2020

2021 की पहली तिमाही में मोटोरोला लॉन्च करेगी लो-बजट स्मार्टफोन क्रैपी और क्रैपी प्लस, मिलेंगे महंगे फोन जैसे स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला कैप्री और कैप्री प्लस (यह आधिकारिक नाम नहीं) कथित तौर पर लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी की ओर से आने वाला बजट स्मार्टफोन होगा। दोनों स्मार्टफोन के अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है। मोटोरोला कैप्री कथित तौर पर मॉडल नंबर XT2127 के साथ आता है जबकि मोटोरोला कैप्री प्लस मॉडल नंबर XT2129 के साथ आता है।

इन दो अफवाह वाले स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन को भी साझा किया गया है। मॉडल नंबर XT2127 वाले मोटोरोला फोन में 60Hz डिस्प्ले हो सकता है जबकि XT2129 मॉडल में 90Hz रिफ्रेश रेट होने की उम्मीद है।

यह हो सकती है स्पेसिफिकेशन

  • एक्सडीए डेवलपर्स से एडम कॉनवे के सहयोग से टेकीन्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि- मोटोरोला, कैप्री और कैप्री प्लस (या कैप्री-पी) नाम के दो बजट फोन पर काम कर रहा है। उम्मीद की जा रही है कि डुअल-सिम मोटोरोला कैप्री में स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ एचडी प्लस (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले की सुविधा होगी। इसे स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है और यह 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आ सकता है।
  • कैमरे के संदर्भ में, XT2127 मॉडल, मोटोरोला कैप्री होने का अनुमान लगाया गया, 48-मेगापिक्सल "s5kgm1st" प्राथमिक सेंसर, एक 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर (ov02b1b), 2-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर (gc02m1), और एक 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर (s5k4h7) के साथ आ सकता है। इसके एनएफसी सपोर्ट के साथ आने की भी उम्मीद है।
  • डुअल-सिम मोटोरोला कैप्री प्लस में एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ 90Hz डिस्प्ले होने की उम्मीद है। यह मॉडल 4GB+64GB और 6GB+128GB स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ आ सकता है। फोटो और वीडियो के लिए, इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राथमिक (OV64B) सेंसर, ओम्नीविजन (ov02b1b) से 2-मेगापिक्सल लेंस डेप्थ सेंसर और सैमसंग (s5k3l6) का 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर की सुविधा हो सकती है। फ्रंट में, यह 13-मेगापिक्सेल (s5k4h7) सेल्फी शूटर मिल सकता है।

निओ नाम से एक फ्लैगशिप फोन भी लॉन्च कर सकती है मोटोरोला
उम्मीद की जा रही है कि मोटोरोला 2021 की पहली तिमाही में एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकता है, जिसका कोडनेम निओ हो सकता है। इसके स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 12GB रैम और डुअल सेल्फी कैमरों के साथ आने की उम्मीद है। मोटोरोला निओ 105Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल-एचडी प्लस (1080x2520 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसे दो स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन - 8GB+128GB और 12GB+256GB में पेश किए जाने की उम्मीद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Motorola Capri, Capri Plus Budget-Friendly Phones in the Pipeline for Q1 2021: Report


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39GLOYf

No comments:

Post a Comment