Wednesday, 23 December 2020

स्प्लेंडर का दबदबा बरकरार, सालाना आधार पर पल्सर ने की सबसे ज्यादा 53.66% की ग्रोथ, देखें लिस्ट

हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बाजार में पिछले महीने दोपहिया वाहनों का सबसे बड़ा निर्माता बनना जारी रखा, क्योंकि निर्माता ने 5,75,957 यूनिट्स 13.8 प्रतिशत की सालाना आधार की बढ़ोतरी के साथ बेची। उद्योग कुल बिक्री की बात करें तो, नवंबर 2019 में 14,10,939 यूनिट्स की तुलना में इसमें 16 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री दर्ज की गई, यानी इसमें 13.4 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

इटालियन कंपनी मोटो गुज्जी ने अपनी V7 का अपडेट वर्जन पेश किया, अब ज्यादा दमदार होगा इसका इंजन

नवंबर 2019 और नवंबर 2020 की टॉप-10 लिस्ट में कितना अंतर

नवंबर 2019 मॉडल रैंक मॉडल नवंबर 2020
2,23,289 हीरो स्प्लेंडर 1 हीरो स्प्लेंडर 2,48,398
2,12,164 होंडा एक्टिवा 2 होंडा एक्टिवा 2,25,822
1,59,544 हीरो एचएफ डीलक्स 3 हीरो एचएफ डीलक्स 1,79,426
75,144 होंडा सीबी शाइन 4 बजाज पल्सर 1,04,904
68,268 बजाज पल्सर 5 होंडा सीबी शाइन 94,413
57,550 टीवीएस एक्सएल 6 टीवीएस एक्सएल 70,750
53,015 बजाज प्लेटिना 7 टीवीएस जूपिटर 62,626
49,128 सुजुकी एक्सेस 8 हीरो पैशन 53,768
44,808 बजाज सीटी 9 सुजुकी एक्सेस 45,582
43,370 हीरो ग्लैमर 10 बजाज प्लेटिना 41,572
  • टॉप 10 के टेबल में, हीरो की स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स और पैशन अपनी जगह बनाने में कामयाब रही जबकि होंडा, बजाज और टीवीएस के दो वाहन और सुजुकी के सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर एक्सेस 125 ने अपनी जगह बनाई। स्प्लेंडर की नवंबर 2020 में कुल 2,48,398 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल इसी अवधि यानी नवंबर की 2,23,289 यूनिट्स की तुलना में सालाना आधार पर 11.25 प्रतिशत ज्यादा है।
  • सुजुकी एक्सेस और बजाज प्लेटिना को छोड़कर, टॉप 10 की लिस्ट में शामिल सभी अन्य दोपहिया वाहनों ने पिछले महीने सकारात्मक वृद्धि दर्ज की। दूसरे स्थान पर होंडा एक्टिवा और रेगुलर बेसिस पर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर ने घरेलू बाजार में 2,25,224 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल इस अवधि यानी नवंबर 2019 की 2,12,164 यूनिट्स की तुलना में सालाना आधार पर 6.44 प्रतिशत ज्यादा है।
  • एचएफ डीलक्स ने नवंबर 2020 में 1,79,426 यूनिट्स की संचयी टैली दर्ज की, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 1,59,544 यूनिट्स बिकी थीं, जो कि 12.46 प्रतिशत की सालाना आधार पर वॉल्यूम में बढ़ोतरी है।
  • पल्सर स्पोर्टी मोटरसाइकल सीरीज लगातार फलती-फूलती रही, क्योंकि नवंबर 2020 में 53.66 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ कंपनी ने 1,04,904 यूनिट्स बेची, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 68,268 यूनिट्स बिकी थीं।
  • सीबी शाइन ने पिछले महीने 25.64 फीसदी की ग्रोथ के साथ कुल 94,413 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जबकि पिछले साल इस अवधि में कंपनी सिर्फ 75,144 यूनिट्स बेच पाई थी। भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली होंडा मोटरसाइकिल के बाद 6वें पायदान पर जगह बनाई टीवीएस की एक्सएल 100 ने, पिछले महीने सालाना आधार पर 23 फीसदी की ग्रोथ के साथ इसकी 70,750 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल इसकी 57,550 यूनिट्स ही बिक पाई थीं।
  • जूपिटर स्कूटर 62,626 यूनिट्स के साथ सातवें स्थान पर रहा, कंपनी ने नवंबर 2019 की 41,000 यूनिट्स की तुलना में इसमें सालाना आधार पर इसमें 52.72 फीसदी की वृद्धि दर्ज की।
  • पैशन मोटरसाइकिल 36 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 53,768 यूनिट्स के साथ आठवें स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रही, जबकि एक्सेस 125, 7.22 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि के साथ नौवें स्थान पर रही और प्लेटिना 21.58 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि के साथ लिस्ट में दसवें स्थान पर रही।

नए साल में ई-स्कूटर और ई-बाइक का भी रहेगा दबदबा, अथर से लेकर टीवीएस तक लॉन्च करेंगी अपने टू-व्हीलर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Top 10 two-wheelers sold in Nov 2020: Splendor continues its splendid run


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KxM3L5

No comments:

Post a Comment