Sunday 6 December 2020

मारुति सुजुकी का नवंबर माह में टोटल प्रोडक्शन 6% बढ़कर 1.50 लाख रहा, पैसेंजर व्हीकल्स में भी ग्रोथ

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) का नवंबर माह में कुल उत्पादन 1.50 लाख यूनिट्स रहा। यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 5.91% अधिक है। नवंबर 2019 में कंपनी का टोटल प्रोडक्शन 1.41 लाख यूनिट्स रहा था। कंपनी ने शनिवार को रेग्युलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी।

पैसेंजर वाहनों का प्रोडक्शन बढ़ा

फाइलिंग के मुताबिक नवंबर माह में पैसेंजर व्हीकल्स का प्रोडक्शन 5.38% बढ़कर 1.46 लाख यूनिट्स रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 1.39 लाख यूनिट्स रहा था। मिनी कारों का प्रोडक्शन 24.33 हजार यूनिट्स रहा, जो पिछले साल नवंबर माह में 24.05 हजार यूनिट्स रहा था। मिनी कारों में अल्टो और एस-प्रेसो जैसे मॉडल्स शामिल हैं।

इसी तरह कॉम्पैक्ट कारों का उत्पादन भी 8.93% बढ़कर 85.11 हजार यूनिट्स रहा, जो पिछले साल नवंबर माह में 78.13 हजार यूनिट्स रहा था। कॉम्पैक्ट कारों में वैगनआर, सेलेरियो, इग्नीस, स्विफ्ट, बलेनो, डी-जायर जैसे माडल्स शामिल हैं।

यूटिलिटी व्हीकल्स के प्रोडक्शन में कमी

मारुति सुजुकी इंडिया के मुताबिक यूटिलिटी व्हीकल्स का प्रोडक्शन नवंबर माह में 9.07% घटा है। यह 24.71 हजार यूनिट्स रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 27.18 हजार यूनिट्स रहा था। इस सेगमेंट में जिप्सी, अर्टिगा, विटारा ब्रेजा और XL6 मॉडल्स शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक हल्के कमर्शियल वाहनों का प्रोडक्शन 3.64 हजार यूनिट्स रहा, जो पिछले साल 2.75 हजार रहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कॉम्पैक्ट कारों का उत्पादन भी 8.93% बढ़कर 85.11 हजार यूनिट्स रहा, जो पिछले साल नवंब माह में 78.13 हजार यूनिट्स रहा था। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JxY4jg

No comments:

Post a Comment