Friday 4 December 2020

EVM ने लॉन्च किया देश का पहला लैपटॉप चार्ज करने वाला पावरबैंक, कीमत 9999 रुपए

स्मार्टफोन की चार्जिंग के लिए कई कंपनियां अपना पावरबैंक लॉन्च कर चुकी हैं। ऐसे में अब पिन पेरिफेरल्स प्राइवेट लिमिटेड ने लैपटॉप को चार्ज करने वाला ENLAPPOWER पावरबैंक लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि ये लैपटॉप को चार्ज करने वाला देश का पहला पावरबैंक भी है। इस पावरबैंक में 20000mAh की दमदार बैटरी दी है। इससे यूएसबी सी-टाइप बेस्ड लैपटॉप को आसानी सा चार्ज कर सकते हैं।

इस दमदार बैटरी वाले EVM ENLAPPOWER पावरबैंक की कीमत 9,999 रुपए है। कंपनी इस पर 3 साल की वारंटी भी दे रही है। इसे देशभर में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म विजय सेल्स से खरीदा जा सकता है।

EVM पावरबैंक के स्पेसिफिकेशन

इस पावरबैंक से एक साथ 3 डिवाइसेज को चार्ज किया जा सकता है। इसमें दो USB और एक USB C टाइप डिवाइस शामिल है। पावरबैंक को चार्ज करने के लिए 4 फीट लंबी केबल दी है। इसे अल्ट्रा-ब्लैक प्रीमियम मेटल बॉडी के साथ तैयार किया गया है। कंपनी इस पर 3 साल की वारंटी दे रही है। वहीं, इसकी बिक्री के लिए पिकअप और ड्रॉप सुविधा भी मिल रही है।

EVM ENLAPPOWER लैपटॉप पावरबैंक से मैकबुक, मैकबुक एयर, मैकबुक प्रो, MS सरफेस प्रो, डैल XPS 13, HP Spectre x360, लेनोवो आइडियापैड, LG ग्राम और आसुस जेनबुक 13 को चार्ज कर पाएंगे। इससे एपल, सैमसंग, वनप्लस, गूगल पिक्सल नोकिया, रियलमी प्रो, एलजी, मोटोरोला के स्मार्टफोन को चार्ज कर पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
EVM Introduces India's first Laptop Charging 20000mAh Powerbank


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mICBlP

No comments:

Post a Comment