Thursday, 24 December 2020

चीन की तुलना में भारत में सस्ती मिलेगी अमेजफिट GTS 2 मिनी; 26 दिसंबर से शुरू होगी प्री-बुकिंग, जानिए कीमत और फीचर्स

भारत में अमेजफिट GTS 2 मिनी कीमत और उपलब्धता की डिटेल्स आधिकारिक तौर पर सामने आ गई हैं। नई स्मार्टवॉच 26 दिसंबर से देश में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी, हुआमी सब-ब्रांड अमेजफिट ने इसकी घोषणा की है। अमेजफिट GTS 2 मिनी को इस महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था। यह ऑलवेज-ऑन एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है और लगातार दिल की धड़कनों की निगरानी के लिए पीपीजी ऑप्टिकल सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा वॉट स्ट्रेस लेवल, ​​मासिक धर्म चक्र और नींद की गुणवत्ता की निगरानी भी करता है। स्मार्टवॉच 50 से अधिक वॉच फेस के साथ आती है।

स्क्रैच रेजिस्टेंट और एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुई अमेजफिट GTS 2 स्मार्टवॉच, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

अमेजफिट GTS 2 मिनी: भारत में कीमत और उपलब्धता

  • भारत में अमेजफिट GTS 2 मिनी की कीमत 6999 रुपए है।
  • स्मार्टवॉच फ्लेमिंगो पिंक, मिडनाइट ब्लैक और सेज ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।
  • 26 दिसंबर, दोपहर 12 बजे से अमेजन और अमेजफिट इंडिया वेबसाइट के जरिए प्री-बुकिंग की जा सकेगी।
  • अमेजफिट GTS 2 मिनी को चीन में CNY 699 (लगभग 8,000 रुपए) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

रियलमी के नए प्रॉडक्ट्स:दो नई स्मार्टवॉच के साथ मास्टर एडिशन वाले इयर बड्स लॉन्च किए, इनकी शुरुआती कीमत 4999 रुपए

अमेजफिट GTS 2 मिनी: स्पेसिफिकेशन

  • अमेजफिट GTS 2 मिनी में 1.55-इंच (306x354 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है जो 301ppi पिक्सेल डेंसिटी देता है।
  • स्मार्टवॉच की बॉडी एल्यूमीनियम अलॉय से बनी है, यह 8.95 मिमी मोटी और 19.5 ग्राम वजनी है।
  • फिटनेस के शौकीनों के लिए, इसमें 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग प्रदान करने के लिए हुआमी बायो-ट्रैकर 2 के साथ एक पीपीजी ऑप्टिकल सेंसर मिलता है।
  • स्मार्टवाच रेस्टिंग हार्ट रेट ट्रैकिंग, हार्ट रेट जोन और हाई हार्ट रेट का अलर्ट भी प्रदान करती है।
  • हार्ट रेट की निगरानी के साथ, अमेजफिट GTS 2 मिनी ब्लड-ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल (SpO2) मापने में भी सक्षम है।
  • यह हुआमी के स्वामित्व वाले ऑक्सीजन डेटा एआई इंजन पर आधारित है और हालांकि, इसे चिकित्सकीय रूप से अनुमोदित नहीं किया गया है।
  • अमेजफिट GTS 2 मिनी भी नींद की गुणवत्ता की निगरानी, ​​मासिक धर्म चक्र की निगरानी, ​​और तनाव की निगरानी की सुविधा के साथ आता है।
  • इसके अतिरिक्त, स्मार्टवॉच 70 से अधिक प्रीलोडेड स्पोर्ट्स मोड प्रदान करता है, जिसमें सबसे लोकप्रिय इनडोर और आउटडोर खेलों के साथ-साथ दौड़ना, साइकिल चलाना और तैराकी शामिल है।
  • इसे वर्कआउट के दौरान एक्सरसाइज स्टेज, कंडीशन और हार्ट रेट जोन के बारे में नोटिफिकेशन देने के लिए भी बनाया गया है।
  • अमेजफिट GTS 2 मिनी कम से कम एंड्रॉयड 5.0 या आईओएस 10.0 पर चलाने वाले उपकरणों के साथ कम्पैटिबल है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी मिलेगा।
  • इसके अलावा, स्मार्टवॉच एक 220 एमएएच की बैटरी है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 14 दिनों तक उपयोग करने की सुविधा मिलती है।

वनप्लस का फ्यूचर प्लान:2021 में स्मार्टवॉच सेगमेंट में एंट्री कर सकती है कंपनी, सीईओ ने कहा- वॉच और वियरओएस पर काम जारी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्मार्टवॉच की बॉडी एल्यूमीनियम अलॉय से बनी है, यह 8.95 मिमी मोटी और 19.5 ग्राम वजनी है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nOdoXE

No comments:

Post a Comment