Tuesday, 22 December 2020

मारुति और महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार लाएंगी, तो अमेरिकन कंपनी सिट्रॉन की होगी देश में एंट्री; जानिए 25 कारों के फीचर्स और कीमत

ऑटो इंडस्ट्री के लिए ये साल मायूसी भरा रहा है। उम्मीद है नए साल में इसकी भरपाई हो जाएगी। 2021 में कई कंपनियों ने अपनी नई कार भी लेकर आ रही हैं। यानी ग्राहकों के पास कार च्वॉइस के ज्यादा ऑप्शन होंगे। हम यहां आपको ऐसी कार के बारे में बता रहे हैं जो 2021 में लॉन्च होने वाली हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...

इसमें 10.4-इंच स्क्रीन साइज वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें आई-स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लैस 55 कनेक्टेड फीचर्स दिए हैं। कार में 8 एंबिएंट लाइटिंग, लैदर व्रेप्ड स्टीयरिंग व्हील इंफिनिटी साउंड सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ और पावर ड्राइवर सीट दी गई हैं। इसमें 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीड, 360 डिग्री कैमरा जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं। कार में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिल सकता है।

इस इलेक्ट्रिक कार में 15.9kWh की बैटरी मिलेगी। कंपनी का कहना है कि 1 घंटे की चार्जिंग में ये 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज करीब 147km तक होगी। ये कनेक्टेड कार होगी। इसमें केबिन प्रीकूलिंग, लोकेशन ट्रैकिंग, रिमोट डायग्नोस्टिक और ड्राइम मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेफ्टी के लिए इसमें पार्किंग सेंसर, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, सीटबेल्ट अलर्ट, ओवरस्पीड अलर्ट, ABS के साथ EBD मिलेगा।

4th जनरेशन ऑक्टाविया में मैट्रिक्स एलईडी हेडलैम्प, 10.25-इंच वर्चुअल कॉकपिट, 10-इंच फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम विद बिल्ट-इन ई-सिम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, जेश्चर कंट्रोल, एडवांस्ड वॉयस कंट्रोल्ड डिजिटल असिस्टेंट, 4.2-इंच हेड-अप डिस्प्ले, 12 स्पीकर वाला कैंटन साउंड सिस्टम, एक पैनोरामिक सनरूफ, थ्री-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें 1.5-लीटर TSI EVO टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.0-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है।

महिंद्रा नए साल में अपनी नेक्स्ट-जनरेशन XUV500 SUV भी लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसकी झलक भी ऑटो एक्सपो 2020 में दिखाई थी। इस न्यू जनरेशन SUV में BS6 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। ये 180hp का पावर जनरेट करेगा। हालांकि, इसे लेकर ऐसी भी रूमर्स हैं कि इसमें न्यू 2.0-लीटर 4-सिलेंडर mStallion पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 190hp पावर और 380Nm टॉर्क जनरेट करेगा।

ऐसा माना जा रहा है कि न्यू-जनरेशन महिंद्रा बोलेरो 2021 की मोस्ट एंटीसेप्टेड कार है। इसके नए मॉडल में भी ज्यादातर फीचर्स और सुविधाएं मिलेंगी। इसमें BS6 रेडी 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर mHawk 75 डीजल इंडन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।

फोर्ड की इस C सेगमेंट SUV में महिंद्रा XUV500 की झलक दिखाई देगी। इसके फ्रंट में ऑक्टागोनल ब्लैक ग्रिल के साथ क्रोम फिनिश और ब्लू ओवल बैज की झलक दिखती है। इसमें मल्टीलेयर एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स और हेडलैंप्स दिखते हैं। इसमें 2.0-लीटर mStallion पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर फोर-पॉट डीजल इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं। इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा।

ऐसा माना जा रहा है कि मारुति XL5 वैगनआर का प्रीमियम मॉडल होगी। इसका इंटीरियर वैगनआर की तुलना ज्यादा प्रीमियम होगा। वहीं, इसमें कई यूटिलिटी फीचर्स भी मिलेंगे। इसे टेस्टिंग के दौरान कई बार सड़कों पर देखा गया है। हालांकि, इसकी डिटेल अभी सामने नहीं आई है। इसे 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, कंपनी इसकी सेलिंग नेक्सा डीलरशिप से करेगी।

नेक्स्ट जनेरेशन सेलेरियो में कई कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें नई ग्रिल, नए हेडलाइट्स, एलईडी और टेललैम्प्स दिए जा सकते हैं। इसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट वाला स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिकल एडजेस्टेबल रियर व्यू मिरर्स, डुअल एयरबैग्स, ईबीडी, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर्स मिल सकत हैं। कार में 66 bhp की पावर और 90 Nm का टॉर्क वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है।

टाइगुन MQB A0 IN प्लेटफार्म पर बेस्ड फॉक्सवैगन की पहली कार होगी और स्कोडा विजन-इन के समान 1.0-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI पॉवरट्रेन से लैस होगी। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल के साथ ही 7-स्पीड DSG शामिल हो सकता है। टाइगुन, फॉक्सवैगन के उपरोक्त स्कोडा विजन-इन का वर्जन होगा। इसे ऑटो एक्सपो 2020 में नियर-प्रोडक्शन फॉर्म में शोकेस किया गया था।

5 सीटर कार में ​​रेनो का तीसरा प्रोडक्ट होगी। इसे कैलिफोर्निया ड्रीम और ऑरोरा यारेलिस कलर को मिलाकर पेंट किया है, जो अलग-अलग एंगल और रोशनी में ब्लू और पर्पल नजर आता है। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट, सेमी-फ्लोटिंग रूफ, रूफ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर फ्लैग ड्रॉप, स्लोपिंग रियर विंडो, टेपर्ड मिरर जैसे एयरप्लेन विंग्स, 19-इंच के अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स, एग्रेसिव फ्रंट मिलेंगे। ये 1.0-लीटर के थ्री-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस होगी। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 210mm होगा।

ग्रेविटास 7 सीटर एसयूवी होगी, जिसमें 8.8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट के साथ मिलेगा। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री, ड्राइव मोड और पुश बटन स्टार्ट, 9 स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें BS6 2.0-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है, जो 170PS का पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसकी लंबाई 63mm और ऊंचाई 80mm हो सकती है।

टाटा की इस माइक्रो एसयूवी को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। इसके फ्रंट में लाइन ग्रिल मिलेगी, जिसमें टाटा का लोगो, एलईडी डीआरएल, स्प्लिट हैलोजन हेडलैम्प, रेडिएटर ग्रिल और डुअल-टोन बंपर को जोड़ा गया है। इसमें फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, नीचे की तरफ एसी वेंट्स मिलेंगे। इसके टॉप वैरिएंट में डुअल-टोन अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं। इसे 1.2-लीटर नेचुरली एस्परेटेड पेट्रोल और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया जा सकता है।

एयरक्रॉस को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 180PS पावर वाला 1.6-लीटर टर्बो मोटर पेट्रोल और 176PS पावर वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है। दोनों इंजन 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएंगे। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ, हैंड्स-फ्री पार्किंग, पावर्ड ड्राइव सीट, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे।

इस कार को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था, लेकिन कोविड की वजह से इसकी लॉन्चिंग लेट हो गई। ये अपने रेगुलर XUV300 की तुलना में ज्यादा दमदार SUV है। इसमें नया 1.2-लीटर, 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड mStallion पेट्रोल इंजन दिया है। इसका मैक्सिमम पावर 130bhp और टॉर्क 230Nm है। इसमें नए बॉडी ग्राफिक्स के साथ स्पोर्ट्स लुक मिलेगा। इसमें ऑल-ब्लैक इंटीरियर के साथ रेड स्ट्रिप और रेड हाईलाइट्स का इस्तेमाल किया जाएगा।

महिंद्रा ने अपनी इस इलेक्ट्रिक SUV को ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था। XUV300 EV महिंद्रा की पहली ऐसी कार भी है जिसका डिजाइन मेड-इन-इंडिया है। यानी इसे महिंद्रा इलेक्ट्रिक स्केलेबल मॉड्यूलर आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस ईवी को 2 बैटरी ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का ऐसा दावा है कि सिंगल चार्ज में ये 370 किलोमीटर का सफर तय करेगी। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से होगा।

महिंद्रा की ऑल न्यू XUV400 भी 2021 में भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है। ये 7 सीटर SUV हुंडई क्रेटा 7 सीटर और MG ग्लॉस्टर को टक्कर देगी। इस SUV में कंपनी 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकता है, जो 110hp पावर जनरेट करेगा। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिल सकता है।

टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक को रेगुलर अल्ट्रोज की तरह ही ब्रांड के ALFA प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा। इस इलेक्ट्रिक कार में 30kWh कैपेसिटी वाली बैटरी मिलेगी जिसकी रेंज सिंगल चार्ज में 300 किमी तक होगी। इसमें नेक्सन ईवी के समान Ziptron तकनीक होगी। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर, ऑटो एसी और कनेक्टेड फीचर्स मिल सकते हैं।

क्रेटा के 7 सीटर वर्जन में नए रैपराउंड एलईडी टेल लैंप, नए टेलगेट और बम्पर को शामिल किया गया है। इसमें ब्लूलिंक कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर के साथ 10.25-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। इसमें 3 इंजन ऑप्शन 140bhp की पावर वाला 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल, 115bhp की पावर वाला 1.5-लीटर नेचुरली एस्परेटेड पेट्रोल और 115bhp की पावर वाला 1.5-लीटर टर्बो डीजल मिल सकते हैं।

कंपनी बीते दो साल से इलेक्ट्रिक वैगनआर की टेस्टिंग कर रही है। इसकी टेस्टिंग अब फाइनल फेज में है। अब तक इसकी बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन पुरानी रिपोर्टों में इसकी रेंज सिंगल चार्ज पर 100 किमी तक बताई गई है। कंपनी ने पहले खुलासा किया था कि वैगनआर ईवी को कमर्शियल खरीदारों और प्राइवेट फ्लीट ऑपरेटरों के लिए माना जा रहा है।

इसमें नई ग्रिल, रिवाइज्ड हेडलैम्प, नए अलॉय व्हील और नए स्टाइल के टेललैम्प मिलेंगे। 7-सीटर एसयूवी में नया डी-पिलर और नए डिजाइन का रियर सेक्शन भी मिलने की उम्मीद है। इसमें 3-लाइन में 7-सीटें होंगी। ग्रैंड कंपस में लेदर अपहोस्ट्री और अपडेटेड इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत अन्य फीचर्स मिलेंगे। एसयूवी में पैनरोमिक सनरूफ भी मिलने की उम्मीद है। इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन में आ सकता है।

SUV सेगमेंट में महिंद्रा की मोस्ट पॉपुलर नेक्स्ट-जनरेशन स्कॉर्पियो भी अगले साल लॉन्च होगी। इस कार में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डील मोटर चर्निंग इंजन मिलेगा, जो 160bhp का पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और DCT ऑप्शन वाला गियरबॉक्स मिल सकता है।

इसमें 1.2-लीटर K12C चार-सिलेंडर नेचुरली एस्पायर्ड K12C पेट्रोल इंजन मिलेगा। ये 90 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इंजन को इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। इसे बूट में मोटर अपफ्रंट में 0.2kWh की बैटरी मिलती है। जिसका इलेक्ट्रिक मोटर 13bhp की पावर और 30Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार में 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। हाइब्रिड इंजन के चलते कार का माइले 32 किमी तक होगा। इसमें नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील मिलेंगे।

फोर्ड अपनी इस हैचबैक में हर साल कई अपडेट्स करती है। 2021 में इसका नया अवतार लॉन्च होगा। इसमें महिंद्रा का mStallion 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 110 bhp का पावर जेनरेट कर सकता है। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर को लेकर अभी ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है। ऐसा माना जा रहा है कि ये मौजूदा वैरिएंट की तुलना में ज्यादा अट्रैक्टिव और पावरफुल होगी।

ये हाई स्पीड ऑफ रोडिंग एसयूवी फोर्ड एंडेवर का पिकअप वर्जन है। इसमें 2.0-लीटर का 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन लगा होगा, जो 213 PS की मैक्सिमम पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। कार 10 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी। ये फोर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी।

हैचबैक सेगमेंट की ये दमदार कार होगी। इसमें 1.0-लीटर 3 सिलिंडर ईकोबूस्ट इंजन मिलेगा, जो 125 PS तक की पावर जनरेट कर सकता है। इसमें 1.5-लीटर ईकोब्लू इंजन का ऑप्शन भी मिल सकता है, जो 120 PS की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसे 150 PS की पावर और 370 Nm के टॉर्क वाले 2.0-लीटर डीजल इंजन में भी लॉन्च किया जा सकता है। कार में 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर, 8-इंच TFT इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, एंबिएंट लाइट, 10-स्पीकर, LED हेडलाइट्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।

नोट: 2021 में इनके अलावा भी कई कारें लॉन्च होंगी। इसमें इलेक्ट्रिक कार भी शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hyundai Creta 7-Seater To Maruti WagonR Electric; Upcoming New Cars in India 2021 Under 4 Lakh To 65 Lakh


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38sgEBB

No comments:

Post a Comment