Tuesday, 22 December 2020

5 जनवरी को 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च होगा एमआई 10i स्मार्टफोन, कंपनी ने जारी किया वीडियो टीजर

एमआई 10i पांच जनवरी को भारत में लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो टीजर जारी किया है, हालांकि टीजर में स्पष्ट रूप से स्मार्टफोन का नाम नहीं है, लेकिन यह बताता है कि 108 मेगापिक्सल मेन सेंसर और क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ एक नया फोन 5 जनवरी को लॉन्च होगा। पिछले लीक को देखते हुए, उम्मीद की जा रही है कि फोन एमआई 10i होगा। एक पूर्व रिपोर्ट में यह भी सुझाव दिया गया था कि फोन को भारत में नोट 9 प्रो 5G के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में लॉन्च किया जा सकता है, जिसे हाल ही में 108-मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ चीन में लॉन्च किया गया था। चीनी 5G मॉडल भारत में लॉन्च किए गए रेडमी नोट 9 प्रो मॉडल से अलग होगा।

कंपनी ने सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो टीजर

  • शाओमी ने अपने अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट की घोषणा सोशल मीडिया पर की है। हालांकि, ट्वीट स्पष्ट रूप से यह नहीं कहता है कि यह एमआई 10i होगा। शॉर्ट वीडियो टीजर यह संकेत देने के लिए पर्याप्त है कि वास्तव में फोन लॉन्च किया जा रहा है।
  • यह एक चौकोर आकार के क्वाड रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ फोन को दिखाता है और 108-मेगापिक्सल के मेन कैमरे का हिंट देता है। एमआई 10i, एमआई 10 रेंज के लिए एक हिस्सा होगा, जिसमें अब तक - एमआई 10, 10 प्रो, 10 लाइट, 10 अल्ट्रा और 10 लाइट जूम एडिशन शामिल हैं।

ओप्पो रेनो 5 प्रो प्लस में 50 मेगापिक्सल क्वाड-रियर कैमरा होगा, 65 वॉट फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी

हाल ही में गीकबेंच पर दिखाई दिया था फोन

  • एमआई 10i को हाल ही में मॉडल नंबर M2007J17I के साथ गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था। गीकबेंच वेबसाइट पर, शाओमी फोन को 8 जीबी रैम और एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ लिस्टेड किया गया था।
  • फोन को 652 का सिंगल-कोर स्कोर और 2,004 का मल्टी-कोर स्कोर प्राप्त हुआ, और इसे एंड्रॉयड 11 के साथ आने के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

वनप्लस ने पेश किया 8T कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन, इशारों से कंट्रोल होंगे कई फीचर्स; खुद-ब-खुद रंग बदलेगा इसका बैक पैनल

एमआई 10i की संभावित स्पेसिफिकेशन

  • हाल ही में आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एमआई 10i पिछले महीने ही चीन में लॉन्च हुए रेडमी नोट 9 प्रो 5G का रीब्रांड मॉडल हो सकता है।
  • अगर ऐसा होता तो एमआई 10i में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल-एचडी (2,400x1,080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया जा सकता था और इसमें 6GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर द्वारा पावर्ड किया जा सकता था।
  • 108-मेगापिक्सेल मेन सेंसर के अलावा, क्वाड कैमरा सेटअप में 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल होने की उम्मीद है। फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है। फोन को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4820mAh की बैटरी दी जा सकती है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mi 10i Launch Expected on January 5 as Xiaomi Sends Invites for 108-Megapixel Camera Smartphone


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KMw63k

No comments:

Post a Comment