Wednesday, 23 December 2020

दो नई स्मार्टवॉच के साथ मास्टर एडिशन वाले इयर बड्स लॉन्च किए, इनकी शुरुआती कीमत 4999 रुपए

रियलमी ने भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट वियरेबल्स वॉच एस, वॉच एस प्रो को लॉन्च कर दिया है। इन स्मार्टवॉच में सर्कुलर डायल डिजाइन के साथ कई फिटनेस फीचर्स मिलेंगे। साथ ही कंपनी ने अपने नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो रियलमी बड्स एयर प्रो मास्टर एडिशन भी लॉन्च किया है। आइए इन सभी प्रोडक्ट्स के बारे में जानते हैं।

रियलमी वॉच S प्रो के फीचर्स

  • इस वॉच में 1.39-इंच (454x454 पिक्सल) सर्कुलर एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 326ppi है। स्क्रीन को प्रोटेक्शन के लिए 2.5D ग्लास लगाया गया है। स्क्रीन ब्राइसनेस को एडजेस्ट करने के लिए इसमें 5 लेवल दिए हैं। कंपनी का कहना है इस वॉच में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मिलेगा। रियलमी लिंक ऐप की मदद से इसमें 100 से ज्यादा फेस चेंज कर पाएंगे।
  • इस वॉच का केस स्टेनलेस स्टील का है। इसका स्ट्रेप हाई-एंड लिक्विड सिलिकॉन का बना है। वॉच में ARM कोरटेक्स M4 प्रोसेसर दिया है। इसमें 15 तरह के स्पोर्ट्स मोड जैसे आउटडोर रन, इनडोर रन, आउटडोर वॉक, इनडोर वॉक, आउटडोर साइकलिंग, स्पिनिंग, हाइकिंग, स्विमिंग, बास्केटबॉल, योगा, रोइंग, क्रिकेट, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, फ्री वर्कआउट और अन्य शामिल हैं। ये 5ATM वाटर रेजिस्टेंस है।
  • इसमें 24x7 हार्ट रेट मॉनीटर और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनीटर जैसे फीचर्स दिए हैं। इसमें बिल्ट-इन डुअल सेटेलाइट जीपीएस फीचर भी दिया है। इसमें दूसरे हेल्थ फंक्शन जैसे स्टेप मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, मेडिटेशन रिलेक्सिंग, हाइड्रेशन रिमायंडर और सेडन्टेरी रिमायंडर शामिल है। वॉच में 420mAh की बैटरी है, जो 2 घंटे में 100% चार्ज हो जाती है।
  • रियलमी वॉच S प्रो की कीमत 9,999 रुपए है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर से खरीद पाएंगे। इसकी पहली सेल 29 दिसंबर को 12pm पर होगी। इसे ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज और ग्रीन कलर के सिलिकॉन स्ट्रेप और ब्राउन, ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर के लेदर स्ट्रेप में खरीद पाएंगे।

रियलमी वॉच S के फीचर्स

  • इस वॉच में 1.3-इंच (360x360 पिक्सल) सर्कुलर डिस्प्ले दिया है, जो 600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। स्क्रीन को प्रोटेक्शन के लिए 2.5D कर्व्ड कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है। इसमें 16 स्पोर्ट्स मोड जैसे स्टेशनरी बाइक, क्रिकेट, इनडोर रन, आउटडोर साइकिल, स्टेंथ ट्रेनिंग, फुटबॉल, योगा और अन्य शामिल हैं।
  • वॉच में 390mAh की बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज पर ये 15 दिन का बैकअप देती है। वहीं, 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 2 घंटे का वक्त लगता है। इस वियरेबल्स में लिक्विड सिलिकॉन स्ट्रेप दिया है। ऐप की मदद से इसमें भी 100 से ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं।
  • इसमें हार्ट रेट मॉनीटर और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनीटर जैसे फीचर्स दिए हैं। फोन से कनेक्ट होने के बाद ये सभी तरह के नोटिफिकेशन भी दिखाएगी। इसे IP68 रेटिंग दी गई है। यानी ये 1.5 मीटर पानी के अंदर इस्तेमाल की जा सकती है।
  • रियलमी वॉच S की कीमत 4,999 रुपए है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर से खरीद पाएंगे। इसकी पहली सेल 28 दिसंबर को 12pm पर होगी। इसे ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज और ग्रीन कलर के सिलिकॉन स्ट्रेप और ब्राउन, ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर के लेदर स्ट्रेप में खरीद पाएंगे।

रियलमी बड्स एयर प्रो मास्टर एडिशन के फीचर्स

  • ये एडिशन एक्टिव नॉइज कैंसलेशन फीचर के साथ आता है। दमदार साउंड के लिए इसमें 10mm का बेस बूस्ट ड्राइवर दिया गया है। बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए कंपनी ने इसमें डुअल-माइक कैंसलेशन भी ऑफर कर रही है। इन बड्स की खास बात है कि ये क्विक चार्ज टेक्‍नोलॉजी के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि ये 15 मिनट की चार्जिंग में सात घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं। वहीं, केस चार्जिंग के साथ ये 20 घंटे का बैकअप देंगे। दोनों इयरबड्स का वजन 5-5 ग्राम है। इन्हें IPX4 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिली है।
  • रियलमी बड्स एयर प्रो मास्टर एडिशन की कीमत 4,999 रुपए है। इसकी सेल 8 जनवरी को 12pm पर होगी। ग्राहक इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद पाएंगे। इसे न्यू वेब सिल्वर के कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसकी पहली सेल 28 दिसंबर को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ऑफलाइन भी होगी


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34E9lWB

No comments:

Post a Comment