Wednesday, 23 December 2020

नेक्स्ट जनरेशन थार से लेकर एमजी की फ्लैगशिप एसयूवी ग्लॉस्टर तक, सुर्खियों में रहीं इस साल लॉन्च हुईं ये 20 कारें

2020 निश्चित रूप से बड़े लॉन्च का एक साल रहा है, जनवरी की शुरुआत कई नई कारों की लॉन्चिंग के साथ हुई, इसके बाद 2020 ऑटो एक्सपो में निर्माताओं ने अपने नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने के साथ-साथ भविष्य के उत्पादों की योजनाओं के बारे में दुनिया को बताया। जबकि अगले कुछ महीने नियोजित नहीं थे, निर्माताओं को अपने उत्पादों पर पूरा भरोसा था और उनमें से अधिकांश योजनाबद्ध लॉन्च के साथ आगे बढ़े।

भारतीय कार बाजार के दृश्य में इस साल काफी बदलाव देखा गया है, और कुछ समय पहले जो सेगमेंट दुर्लभ थे, वे अब विभिन्न निर्माताओं के प्रतिस्पर्धियों से भरे पड़े हैं। हमने एक साथ टॉप 20 कार लॉन्च की एक लिस्ट तैयार की है, जो अब तक 2020 में लॉन्च हुई हैं, इन कारों के बारे में अधिक जानने के लिए पढ़ें -

1. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट (Maruti Suzuki Vitara Brezza Facelift)

  • बीएस 4 विटारा ब्रेजा एक डीजल ओनली मॉडल में उपलब्ध थी, लेकिन फिर मारुति सुजुकी ने डीजल इंजन के साथ दूरी बनाने की योजना बनाई और उसके बाद कंपनी ऑटो एक्सपो में ब्रेजा को नए 1.5-लीटर एनए पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया, जिसमें 105 पीएस और 138 एनएम का पावर आउटपुट मिलता है।
  • इस बदलाव के दौरान, कंपनी ने कार को नया रूप दिया और कुछ नई फीचर्स भी जोड़े। विटारा ब्रेजा 5-स्पीड एमटी, साथ ही ऑप्शनल 4-स्पीड एटी गियरबॉक्स के साथ आता है। कार की कीमत वर्तमान में 7.34 - 11.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।

2. हुंडई वरना फेसलिफ्ट (Hyundai Verna Facelift)

  • इस साल की शुरुआत में हुंडई वरना को नया रूप दिया गया था, लेकिन विजुअल में परिवर्तन उतना महत्वपूर्ण नहीं था जितना कि हुड के तहत किए गए परिवर्तन था। सेडान में अब 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • एक 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट है, जो 120 पीएस और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है; साथ ही 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 115 पीएस और 250 एनएम का पावर आउटपुट जनरेट करता है। हुंडई वरना की कीमत 9.02 लाख रुपए से लेकर 15.17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है।।

मारुति और महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार लाएंगी, तो अमेरिकन कंपनी सिट्रॉन की होगी देश में एंट्री; जानिए 25 कारों के फीचर्स और कीमत

3. 2020 हुंडई क्रेटा (2020 Hyundai Creta)

  • पिछले साल किआ सेल्टोस के लॉन्च के साथ हुंडई से मिड-साइज एसयूवी का ताज छीन लिया, लेकिन हुंडई ने वापस लड़ने का फैसला किया और क्रेटा के लिए एक नया-जनरेशन मॉडल पेश किया, जिसकी कीमत वर्तमान में 9.81 लाख रुपए और 17.31 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है )।
  • एसयूवी को वर्तमान में तीन पावरट्रेन के साथ पेश किया जाता है, जिसमें एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 115 पीएस और 144 एनएम का पावर आउटपुट जनरेट करता है, एक 1.5-लीटर डीजल है, जो 115 पीएस और 250 एनएम का पावर जनरेट करता है और साथ ही 1.4-लीटर के टर्बो-चार्जर पेट्रोल इंजन है, जो 140 पीएस / 242 एनएम का पावर आउटपुट जनरेट करता है।

4. किआ सोनेट (Kia Sonet)

  • जैसे 2020 हुंडई क्रेटा ने किआ सेल्टोस के प्लेटफॉर्म का उपयोग किया था, वैसे ही किआ ने सोनेट के साथ सब-4 एम एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए वेन्यू के प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.90 लाख रुपए है, जो सेगमेंट सबसे सस्ती कारों में से एक है। हालांकि, कार के टॉप-एंड जीटी लाइन वैरिएंट को कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ उतारा गया है।
  • इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83 पीएस/115 एनएम) मिलता है; एक 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट (120 पीएस/172 एनएम); साथ ही 1.5-लीटर इंजन जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 100 पीएस और 240 एनएम बनाता है, और 6-स्पीड एटी ट्रांसमिशन के साथ 115 पीएस और 250 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। अन्य ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल (1.2L पेट्रोल), 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT (1.0L टर्बो पेट्रोल) शामिल हैं।

5. किआ कार्निवल (Kia Carnival)

  • कार्निवल किआ की फ्लैगशिप एमपीवी है, क्योंकि यह वर्तमान में 24.95 लाख रुपए के बेस प्राइस पर बेची जा रही है, जबकि टॉप-एंड ट्रिम की कीमत 33.95 लाख रुपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक है।
  • कार्निवल में एकमात्र 2.2 लीटर चार सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन है, जिसमें अधिकतम 202 पीएस का पावर आउटपुट और 440 एनएम का पीक टॉर्क मिलता है। इंजन को 8-स्पीड ऑटो में रखा गया है। किआ 7-सीट, 8-सीट और यहां तक ​​कि 9-सीट कॉन्फिग्रेशन के साथ उपलब्ध है।

नए साल में भारी पड़ेगा इन 9 कंपनियों की कार खरीदना; रेनो 28 हजार तो फोर्ड 35 हजार तक बढ़ाएगी कारों की कीमत

6. महिंद्रा थार (Mahindra Thar)

  • इस महीने की शुरुआत में, महिंद्रा ने थार के नए-जनरेशन वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया, और अपडेट किए गए ऑफ-रोडर को देशभर में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। यह ने केवल एक बेहतर ऑफ-रोडर, लेकिन एक बेहतर ऑन-रोड वाहन भी है।
  • इसमें 2.2-लीटर चार-सिलेंडर mHawk टर्बो डीजल इंजन मिलता है, जो 130 पीएस अधिकतम पावर और 300 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, साथ ही 2.0-लीटर mStallion चार-पॉट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल जीजीडी इंजन, जो 150 पीएस पावर और 300 एनएम टॉर्क (एटी के साथ 320 एनएम) जनरेट करता है। थार की वर्तमान में कीमत 9.80-13.75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।

7. एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster)

  • एमजी ने हाल ही में फ्लैगशिप ग्लॉस्टर के लॉन्च के साथ प्रीमियम 7-सीट एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश किया, जिसकी कीमत 28.98 - 36.88 लाख रुपए के बीच है, और भारत में फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर चुनौती देता है।
  • ताकतवर एसयूवी 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो दो अलग-अलग ट्यूनिंग में पेश किया जाता है, जो 163 पीएस/375 एनएम और 218 पीएस/480 एनएम का पावर आउटपुट जनरेट करता है। एक 8-स्पीड एटी दोनों पावरट्रेन के साथ स्टैंडर्ड है।

8. टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz)

  • टाटा मोटर्स ने आखिरकार इस साल के शुरू में भारतीय बाजार में अल्ट्रोज को लॉन्च किया, जिससे कार निर्माता ने प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में प्रवेश किया, जिसमें अभी तक मारुति सुजुकी बलेनो और हुंडई i20 पर हावी थी।
  • अल्ट्रोज 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86 पीएस/113 एनएम), साथ ही 1.5-लीटर डीजल इंजन (90 पीएस/200 एमएम) के साथ आता है। अल्ट्रोज की कीमत वर्तमान में 5.44 - 8.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।

नए साल में 6 नई कारें भारतीय बाजार में लॉन्च करेगा फोर्ड, लिस्ट में देखें आपके लिए कौनसी बेहतर

9. फॉक्सवैगन टी-रॉक (Volkswagen T-Roc)

  • फॉक्सवैगन ने इस साल मार्च में T-Roc मिड-साइज एसयूवी लॉन्च की थी, और सितंबर तक, कार को साल भर के लिए बेच दिया गया था। कार की लिमिटेड यूनिट को CBU मार्ग के माध्यम से देश में आयात किया गया था, और T-Roc की कीमत 19.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई थी।
  • T-Roc एक एकमात्र 1.5-लीटर TSI इंजन से लैस है जो अधिकतम 150 पीएस का पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है, इसे 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन मिलता है।

10. होंडा सिटी (Honda City)

  • होंडा ने इस साल भारतीय बाजार में सिटी के लिए एक नया-जनरेशन मॉडल लॉन्च किया है, और अपडेटेड सेडान को 1.5-लीटर पेट्रोल (121 पीएस/145 एनएम) और डीजल (100 पीएस/200 एनएम) इंजन के साथ पेश किया जा रहा है।
  • जापानी कार निर्माता भारत में 2020 सिटी को 10.89 लाख रुपए के बेस प्राइस पर रिटेल करता है, जो टॉप-एंड ट्रिम के लिए 14.64 लाख रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाता है।

11. स्कोडा कारोक (Skoda Karoq)

  • स्कोडा कारोक, फॉक्सवैगन T-Roc का ही वर्जन है, क्योंकि ये दोनों एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं और 150 पीएस/250 एनएम पर रेट किए गए समान 1.5-लीटर TSI पावरट्रेन का उपयोग करते हैं।
  • हालांकि, कारोक अपने सिबलिंग के साथ कुछ अतिरिक्त फीचर्स के साथ आता है, और इसलिए फुली लोडेड वैरिएंट की कीमत 24.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।

12. निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite)

  • निसान ने हाल ही में भारतीय बाजार में मैग्नाइट एसयूवी को लॉन्च किया, जिसके साथ कंपनी ने सब-4 एम एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश किया। मैग्नाइट में लुक्स, एक टर्बो पेट्रोल पावरट्रेन, और कुछ बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स हैं; जो इस तथ्य की ओर इशारा करता है कि निसान को मैग्नाइट के साथ लगभग सब कुछ सही मिला है।
  • इसके अलावा, इसकी प्रतिस्पर्धी इन्ट्रोडक्टरी कीमत 4.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) इसे सेगमेंट की सबसे सस्ती कार बनाती है।

सेल्टोस बेस्ड प्रीमियम एमपीवी भारतीय बाजार में उतारेगी कंपनी, जानिए कब होगी लॉन्च और क्या मिलेगा खास

13. 2020 हुंडई i20 (2020 Hyundai i20)

  • i20 देश में सबसे लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक में से एक है, और हुंडई ने आखिरकार भारत में लगभग एक महीने पहले कार का थर्ड-जनरेशन मॉडल पेश किया। नई i20 अपनी इक्विपमेंट लिस्ट के साथ सेगमेंट का नेतृत्व करती है, और कीमत के मामले में इसे महंगी भी बनाती है।
  • हालांकि, कीमत थोड़ी ज्यादा है, जो 6.79-11.32 लाख रुपए तक है। कीमत को अलग रखते हुए, पावरट्रेन और गियरबॉक्स ऑप्शन का ढेरों ऑप्शन इसे अपने सेगमेंट में बेस्ट बनाते हैं।

14. टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser)

  • टोयोटा ने भारत में अर्बन क्रूजर को लॉन्च करने के लिए सुजुकी के साथ अपनी वैश्विक प्रोडक्ट-शेयरिंग साझेदारी का उपयोग किया, जो मूल रूप से मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का रीबैज्ड वर्जन है।
  • टोयोटा अर्बन क्रूजर की कीमत 8.40 - 11.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है और कार में डोनर कार के समान 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन (105 पीएस/138 एनएम) मिलता है।

15. हुंडई ट्यूसॉन फेसलिफ्ट (Hyundai Tucson facelift)

  • इस साल के ऑटो एक्सपो में, हुंडई ने ट्यूसॉन फेसलिफ्ट पेश किया, जिसे कुछ महीने बाद देश में लॉन्च किया गया था।
  • ट्यूसॉन, भारतीय बाजार में कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी है, जिसकी कीमत 22.30 रुपए से 27.03 रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक है। एसयूवी को 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है।

16. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट एंड नेक्सन ईवी (Tata Nexon facelift & Nexon EV)

  • टाटा ने इस साल की शुरुआत में नेक्सन एसयूवी को अपडेट किया, और फेसलिफ्टेड कार ने एक ऑल-न्यू फ्रंट प्राप्त की, कुछ नए फीचर्स जैसे इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्टेड-कार टेक, साथ ही अपडेटेड बीएस 6 1.2 लीटर रेवोट्रॉन टर्बो-पेट्रोल (120 पीएस/170 एनएम) और 1.5-लीटर रेवोटॉर्क (110 पीएस/260 एनएम) डीजल इंजन हैं। नेक्सन की वर्तमान में कीमत 6.99 लाख रुपए से लेकर 12.70 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है।
  • टाटा मोटर्स ने इस साल की शुरुआत में नेक्सन फेसलिफ्ट का एक फुली इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च किया, जो कार निर्माता की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी बन गई। ई-एसयूवी को तीन ट्रिम्स - एक्सएम, एक्सजेड + और एक्सजेड + लक्स में क्रमशः 13.99 लाख रुपए, 15.25 लाख रुपए और 16.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) कीमत के साथ उपलब्ध है। कार में IP67 रेटेड 30.2 kWh लीथियम-आयन बैटरी मिलती है, और कंपनी का दावा है कि इसमें 312 किमी की रेंज मिलती है।

17. टाटा टियागो फेसलिफ्ट (Tata Tiago facelift)

  • टाटा टियागो भारतीय बाजार में सबसे सुरक्षित कारों में से एक है, जिसमें ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी के लिए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस साल की शुरुआत में कार को नया रूप दिया गया था, और एक अपडेटेड नए फ्रंट फेस के साथ लाया गया, थोड़ा अपडेट अंदरूनी और कुछ नई फीचर्स भी इसमें जोड़े गए।
  • हैच को एकमात्र 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 86 पीएस अधिकतम पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

18. टाटा टिगोर फेसलिफ्ट (Tata Tigor facelift)

  • टियागो के साथ ही इसकी सेडान सिबलिंग टिगोर को भी अपडेट किया गया था। टिगोर में टियागो की तरह ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, और दोनों फीचर्स को भी शेयर करते हैं।
  • सब-4 मीटर सेडान की कीमत वर्तमान में 5.39 - 7.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है, और यह बाजार में मौजूद मारुति डिजायर, होंडा अमेज, हुंडई ऑरा और फोर्ड एस्पायर को चुनौती देते हैं।

19. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट (Toyota Innova Crytsa facelift)

  • चार साल से अधिक समय तक बिक्री पर रहने के बाद, टोयोटा ने कुछ सप्ताह पहले इनोवा क्रिस्टा को फिर से पेश किया। अपडेट में एक नया डिजाइन किया गया फ्रंट-एंड, फ्रंट पार्किंग सेंसर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, हाई ट्रिम्स पर नए 17-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, साथ ही इसकी कीमत भी थोड़ी अधिक है।
  • इसके 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.4-लीटर डीजल पावरट्रेन को बरकरार रखा गया है।

20. स्कोडा सुपर्ब फेसलिफ्ट (Skoda Superb facelift)

  • स्कोडा में 2020 ऑटो एक्सपो में एक स्टार-स्टड स्टॉल था, और प्रदर्शित कारों में से एक आश्चर्यजनक शानदार फेसलिफ्ट थी, जो वर्तमान में दो वैरिएंट्स में पेश की गई है - स्पोर्टलाइन और लॉरिन एंड क्लेमेंट, जिसकी कीमत क्रमशः 29.99 लाख रुपए और 32.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।
  • फेसलिफ्टेड कार को एक एकमात्र 2.0-लीटर TSI इंजन दिया गया है, जो 7-स्पीड DSG के लिए 190 पीएस अधिकतम पावर और 320 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From Next Generation Thar to MG flagship SUV Gloster, These 20 Cars Launched This Year In India From Were in The News


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pvtnKX

No comments:

Post a Comment